पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पूरे बिहार में जन विश्वास यात्रा (Jan Vishwas Yatra) निकाल रहे हैं. इस यात्रा को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी (BJP) नेता सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इस पर सोमवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लूट यात्रा निकालनी चाहिए थी. बिहार में उन्होंने अपने और अपने परिवार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के बारे में बताना चाहिए. हम 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और एनडीए (NDA) बिहार के सभी सीटों पर जीतेगी. 


तेजस्वी 20 फरवरी से निकालेंगे जनविश्वास यात्रा 


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में जनविश्वास यात्रा पर 20 फरवरी से निकलेंगे. महागठबंधन सरकार जाने व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यात्रा अहम मानी जा रही है. महागठबंधन सरकार के दौरान जो काम काज हुए खासकर रोजगार को लेकर  उसको जनता को बताएंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का एजेंडा जनता को बताएंगे, केंद्र सरकार की नाकामियों को जोर शोर से उठाएंगे, बिहार की एनडीए सरकार को घेरेंगे.


रोजगार के मुद्दे पर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने


वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लगातार आरजेडी को घेर रही है तो आरजेडी रोजगार के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर निशाना साध रही है. आरजेडी नौकरी की बहाली के मुद्दे पर पूरा क्रेडिट ले रही है. इस मुद्दे को लेकर महागठबंधन और एनडीए आमने-सामने है. तेजस्वी यादव नौकरी की बहाली के मुद्दे को ही चुनावी एजेंडा बनाने के मूड में हैं. इसको लेकर काफी आक्रामक हैं. लगातार सोशल मीडिया पर सीएम नीतीश की एनडीए सरकार पर हमलावार हैं. नीतीश सरकार भी इस मुद्दे को भूनाने में जुटी हुई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: '12 से 13 सीटों पर है तैयारी', संतोष सुमन का बड़ा दावा, 'हम' की मांग से NDA में फंसेगा पेंच?