औरंगाबाद: जिले के गोह प्रखंड के एक प्राइवेट विद्यालय में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छत की रेलिंग गिरने से 17 बच्चे जख्मी हो गए. इनमें से छह बच्चों को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. दो बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना गोह के पुंडौल गांव स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है.


स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के ऊपरी मंजिल पर आयोजित किया गया था. लगभग सभी बच्चे स्कूल आए हुए थे. कार्यक्रम समापन के बाद सभी बच्चे एक साथ नीचे उतरने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में छत की रेलिंग पर बच्चों की ज्यादा भीड़ होने से रेलिंग भरभरा कर गिर गई. रेलिंग गिरने से अधिकतर बच्चे उसके साथ ही नीचे गिर गए. ऐसे में कुल 17 बच्चे घायल हो गए. छत गिरते ही विद्यालय परिसर में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद आस पास के ग्रामीण भी दौड़ पड़े. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया. यहां से छह बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया. 


यह भी पढ़ें- Exclusive: बाहुबली आनंद मोहन सिर्फ पटना में ही नहीं घूमा, जेल से बाहर रहकर सरकारी गेस्ट हाउस में रात भी बिताई


डीएम ने दिए जांच के आदेश


इस संबंध में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गोह अंचलाधिकारी नोमान अहमद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. दाउदनगर एसडीओ अनुपमा सिंह को पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है. घटना कैसे घटी इसकी जानकारी मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल हादसे के शिकार हुए 11 बच्चे स्वस्थ हैं, लेकिन 6 बच्चों को रेफर कर दिया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज के विशेष चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आज लालू यादव आएंगे पटना, शाम तक फाइनल हो जाएगी मंत्रियों की लिस्ट, ये 9 नाम लगभग तय