खगड़िया: बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ना सिर्फ पटना में अपने परिवार से मिला था बल्कि उसने खगड़िया के गेस्ट हाउस में रात भी बिताई थी. इसको लेकर एबीपी न्यूज बड़ा खुलासा करने जा रहा है. इस मामले में सोमवार को खुद खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने बड़ा बयान दिया है. डीएम ने कहा कि ऐसी सूचना मिली है कि 12 अगस्त को आनंद मोहन खगड़िया सर्किट हाउस में रुके थे. हालांकि इसको लेकर पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है. एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जांच की जाएगी.


इस मामले में एबीपी न्यूज से डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. आनंद मोहन के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद, उनकी पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद के नाम से खगड़िया सर्किट हाउस में कमरा बुक हुआ था. कोई भी मौजूदा विधायक व पूर्व सांसद जिलों के सर्किट हाउस में कमरा देने का अनुरोध करता है तो कमरा आवंटित किया जाता है, लेकिन उस कमरे में कोई दूसरा आकर रुके और वो भी सजायाफ्ता यह उचित नहीं है. जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. खगड़िया सर्किट हाउस के स्टाफ आनंद मोहन को ठीक से नहीं पहचानते होंगे.


यह भी पढ़ें- Patna News: ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी को क्यों कहा- मेरी शुभकामना आपके साथ? जानें पूरा मामला


पटना से वायरल हुई थी तस्वीर


बता दें कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा आनंद मोहन सहरसा जेल में बंद है. 12 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. इसके बाद पटना में बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद से मिला था. पत्नी और पूर्व सांसद लवली आनंद से भी मिला था. कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी. उसकी तस्वीर भी सामने आई थी.


एबीपी न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि उसी दिन 12 अगस्त की शाम को पटना से आनंद मोहन चला था और खगड़िया सर्किट हाउस में आकर रात में रुका था. सुबह यहां से सहरसा जेल चला गया. खगड़िया डीएम ने स्वीकार किया कि उनको सूचना मिली है इस बारे में कि आनंद मोहन सर्किट हाउस में रुका था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- नीतीश कुमार ने इन दो कारणों से बदल लिया पाला