Aurangabad Crime News: औरंगाबाद में एक मर्डर की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पूरा मामला आईपीएल के सट्टे से जुड़ा है. जहां आईपीएल के फाइनल मैच में पैसे जीतना युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, जब युवक अपने सट्टे के जीते पैसे मांगने गया तो उस पर बदमाशों ने हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. पूरी घटना टंडवा थआना क्षेत्र के रामनगर बधार की है. घटना में जान गंवाने वाला मृतक संदीप कुमार टंडवा थाना क्षेत्र के महुअरी गांव का रहने वाला था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.


खेत में मिला शव
औरंगाबाद में हुए इस वारदात का खुलासा तब हुआ जब सुबह रामनगर गांव के कुछ लोग शौच करने के लिए खेत की ओर जा रहे थे. तभी लोगों को खेत में युवक का शव पड़ा मिला. जब लोग नजदीक पहुंचे तो उसके शरीर पर कई जगह चाकू से गोदने के निशान थे. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.


रात में घर बुलाकर की हत्या
इस पूरी घटना के बारे में बताते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि संदीप ने पैसा गांव औऱ आसपास के कुछ लड़को से आइपीएल के दौरान लगाया था जिसमें वह जीत गया था. जीतने के बाद से वह अपने पैसे मांग रहा था. इससे पैसा हारने वाले बदमाश खफा हो गए और उसकी हत्या करने की पूरी साचिज कर डाली. अनुमान यही लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या बदमाशों ने घर में बुलाकर की थी. वहीं परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक ने उन्हें बिना बताए चला गया था. उसके जाने की सूचना किसी को भी नहीं थी.


यह भी पढ़ें:


Bihar News: RJD को टाटा-बाय बाय, लालू यादव की पार्टी को अलविदा कहेंगी हिना शहाब! सिवान में क्या हो रही तैयारी?


VIDEO: बिहार के एक मंत्री ने सिविल सर्जन को अस्पताल के वार्ड में कर दिया 'बंद', बाहर से पूछा कैसा लग रहा? जानें पूरा मामला