अररिया: बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) बुधवार की रात साढ़े आठ बजे अचानक अररिया सदर अस्पताल पहुंच गए. उनके आने की सूचना से अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन वहां सीएस डॉ. विधान चंद्र सिंह और डीएस डॉ. जितेंद्र प्रसाद भी पहुंच गए. इस बीच मंत्री आलोक रंजन झा ने सीएस को एक वार्ड में बंद कर दिया. फिर बाहर से पूछने लगे कैसा लग रहा है?


दरअसल, मंत्री आलोक रंजन झा सदर अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान मरीजों के बेड पर गंदा चादर और जगह-जगह गंदगी का अंबार देख बिफर गए. मरीजों से पूछा क्या परेशानी हो रही है. सबने कहा कि वार्ड में बदबू के कारण उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसके बाद उन्होंने सीएस को वार्ड के अंदर कर दरवाजा बंद कर दिया और कहा कि इस गंदगी में आपको कैसा लग रहा आप कितनी देर इस बदबू में रह सकते हैं?






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: वीआईपी सुप्रीमो को फिर झटका! मंत्री पद छीनकर अब सहनी को सर्वदलीय बैठक से भी किया 'OUT'


इस बार चेतावनी, अगली बार कार्रवाई


मंत्री आलोक रंजन झा ने कि कहा जब आप नहीं रह सकते हैं तो फिर मरीजों के बारे में सोचें. ये अंतिम चेतावनी है. हर हाल में बेड पर साफ चादर और सफाई व्यवस्था दुरुस्त दिखे. इस बार चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई की जाएगी. 


मंत्री ने अस्पताल में मौजूद कर्मी की कराई पहचान


मंत्री ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद कई स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को बुलाया. बुलाकर सीएस और डीएस को कर्मियों की पहचान करने की बात कही. मंत्री ने कहा कि आप लोग बताएं इन कर्मी का क्या नाम है और क्‍या कार्य है. सीएस और डीएस अपने ही विभाग के कर्मियों का नाम या कार्य नहीं बता पाए. मंत्री ने कहा कि इसी से आप लोग अंदाजा लगाएं कि कौन अस्पताल का कर्मी है कौन बाहर का दलाल यहां मौजूद है. कार्यशैली बदलें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 


प्रसव वार्ड में पैसे लेने की शिकायत पर जताया असंतोष


निरीक्षण के दौरान मंत्री आलोक रंजन झा प्रसव वार्ड पहुंचे. यहां पहुंचते ही उन्होंने सीएस से कहा कि यहां अवैध तरीके से पैसा लेने की शिकायत उन्हें मिली है क्या सच्चाई है? सीएस ने कहा कि जिन कर्मियों की शिकायत मिली थी उसे हटा दिया गया है. अब इस तरह की कोई बात नहीं है. मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि अस्पताल की कुव्यवस्था की शिकायत उन्हें काफी दिनों से मिल रही थी इसी कारण वे औचक निरीक्षण करने पहुंचे हैं. इस बार सभी को चेतावनी दी जा रही है अगली बार कार्रवाई होगी.


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर प्रस्ताव पारित होने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा- यह लालू यादव की जीत है