पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने वाली है. दोनों राज्यों की पार्टी से समीकरण बैठाने के मद्देनजर इन दिनों तेजस्वी यादव असम और पश्चिम बंगाल कर दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने गुवाहाटी में कांग्रेस नेता रिपुन बोरा से मुलाकात की. वहीं, शनिवार को जब उनसे असम आने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में पार्टी के विस्तार के लिए वो दोनों राज्यों के दौरे पर हैं.

पार्टी का करना चाहते हैं विस्तार

असम विधानसभा चुनाव में आरजेडी की भूमिका के सवाल पर कहा नेता तेजस्वी यादव कहा कि हम एक राजनीतिक पार्टी हैं और असम और अन्य राज्यों में अपना विस्तार करना चाहते हैं. वहीं, कितने सीटों पर वे अपना उम्मीदवार उतरेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि कितने सीटों पर लड़ना है, इसके लिए बातचीत होगी. इसके बाद ही कुछ बताया जाएगा.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन की कार्यवाही खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव असम के लिए रवाना हो गए थे. राजनीतिक दौरे पर गुवाहाटी निकलने से पहले उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर जोरदार निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि बिहार में शराब का काला बाजार बन चुका है. प्रदेश में शराब माफियाओं का राज है.

इन पार्टियों के साथ कर सकते हैं गठबंधन

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मैं गुवाहाटी जा रहा हूं. वहां आगामी चुनाव को लेकर गठबंधन पर बात करनी है. असम की इस यात्रा में माता कामख्या का आशीर्वाद भी लूँगा.

बता दें कि आरजेडी असम और पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. इस बाबत असम में बदरुद्दीन अजमल और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी के साथ आरजेडी तालमेल बैठाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पार्टी के दो वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक को प्रभारी बनाया गया है.

दोनों नेता लगातार असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे, जिसके बाद अब तेजस्वी यादव असम गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्दी दोनों राज्यों में आरजेडी अपनी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है. हालांकि, अभी सीट शेयरिंग को लेकर कोई फाइनल फैसला नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें -

बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद अपने गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे शाहनवाज हुसैन, लोगों ने की खूब तारीफ नल जल योजना में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों की खैर नहीं, नीतीश सरकार ने जारी की अधिसूचना