आराः एनएच-30 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप सोमवार की रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चचेरे दादा, पोती समेत तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दादा-पोती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उनका चचेरा भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.


घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार दल-बल के साथ पहुंचे. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. जख्मी को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में लाया गया. मृतकों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव वार्ड नंबर-6 निवासी अनत साह (60 वर्ष) और इसी गांव के भोला साह की पुत्री व अनत साह की चचेरी पोती पीहू कुमारी (5 वर्ष) शामिल हैं. जख्मी महेश साह (47 वर्ष) अनत साह का चचेरा भतीजा है.


यह भी पढ़ें- Nawada News: भतीजी की डोली उठने से पहले उठी बुआ की अर्थी, मोबाइल चार्ज के दौरान करंट लगने से हुई मौत


शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे तीनों


मृतक के भतीजे राजकिशोर साह ने बताया कि तीनों लोग सहार थाना क्षेत्र के सहार गांव स्थित मंदिर में अपनी नतनी के शादी समारोह में शामिल होने गए थे. लौटने के दौरान उनके भाई महेश साह बाइक चला रहे थे. उनके चाचा अनत साह और उनकी चचेरी पोती पीहू कुमारी बाइक पर पीछे बैठी थी. कौंरा गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया.


इसके बाद पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.


यह भी पढ़ें- बेखौफ अपराधियों ने सहरसा सिविल कोर्ट के मेन गेट पर युवक को मारी गोली, कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था बाहर