आरा: केंद्रीय मंत्री और बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे मंगलवार को बिहार के भोजपुर जिला स्थित आरा सदर अस्पताल में चल रहे टीकाकरण कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे. हालांकि, इस दौरान वे अस्पताल की कुव्यवस्था देख कर हैरान हो गए. उन्हें अस्पताल परिसर की जर्जर हो चुकी सड़क और जलजमाव के बीच से गुजरना पड़ा. वहीं, इस दौरान उन्हें आम लोगों के नाराजगी का सामना भी करना पड़ा. 


लोगों ने जाहिर की नाराजगी


टीकाकरण में बरती जा रही लपरवाही के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए लोगों ने मंत्री से कहा कि धूप में चार-चार घंटे खड़े होने के बाद टीका मिलता है. जबकि कुछ लोग बाद में आते हैं और वीआईपी की तरह पहले वैक्सीन लेकर घर चले जाते हैं. इधर, लोगों की नाराजगी देखते हुए अश्विनी चौबे ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर धैर्य बनाए रखने की अपील की और कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करने की गुहार लगाई.


जल्द से जल्द टेंट लगाने को कहा


साथ ही सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को देखकर बीजेपी सांसद ने अस्पताल प्रबंधक को जल्द से जल्द टेंट लगाने को कहा ताकि लोगों को धूप में खड़ा होना ना पड़े. साथ ही इससे सोशल डिस्टेनसिंग का भी पालन कराया जा सकेगा. वहीं, एम्बुलेंस से सामान ढोने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. ऐसा नहीं होना चाहिए. कभी-कभी ऐसा हो जाता है. लेकिन एम्बुलेंस में मरीज ही आते है. गड़बड़ी होने की वजह से ऐसा हुआ होगा. लेकिन नहीं होना चाहिए.


यह भी पढ़ें -


मंत्रिमंडल विस्तार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने मांगे चार पद, दिया ये फॉर्मूला


आराः एक तरफ अश्विनी चौबे कर रहे थे निरीक्षण और दूसरी ओर एंबुलेंस से ढोया जा रहा था सामान