Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को बीजेपी नेताओं की पटना में अहम बैठक हुई, जहां नीतीश के नेतृत्व को लेकर जारी ऊहापोह की स्थिति साफ कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक बैठक में साफ कर दिया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है, कैसे इस लक्ष्य को हासिल करना है इस पर भी मंथन हुआ है.
बैठक में तय हुआ है कि एनडीए आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतरेगा. सुशासन और विकास के मुद्दे पर फोकस रहेगा. बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, रामविलास, एचएएम, आरएलएम को पूरी तरह एकजुट रहना है. तय हुआ है कि यही स्वरुप एनडीए का रहेगा. बिहार में स्थिर सरकार देने के लिए NDA प्रतिबद्ध है.
बैठक में चुनावी रणनीति पर मंथन
अमित शाह ने नेताओं को चुनाव जीतने की टिप्स भी दी है. सुझाव भी नेताओं से लिए गए हैं. बैठक में कहा गया है कि जंगलराज दोबारा नहीं आए इसके लिए संकल्पित होकर बीजेपी काम करेगी. आरजेडी के 15 साल के शासनकाल के जंगलराज के मुद्दे को उठाया जाता रहेगा. केंद्र व बिहार सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाया जाएगा.
अमित शाह ने बैठक में अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व बिहार बाढ़ मुक्त होगा. एनडीए में पांच दल हैं. चुनाव चिन्ह कोई भी हो. वोट कर एनडीए को जिताना है. उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी प्रचंड जीत होनी चाहिए कि पूरे देश भर में मैसेज जाए
बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में अमित शाह प्रभारी तावड़े, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सभी विधायक, सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Bihar Crime: 13 साल की बच्ची को छोटी बहन ने कुल्हाड़ी से मारकर उतारा मौत के घाट, मुंगेर SP का खुलासा