Bihar Board Matric Result 2025: रोहतास जिले के कछवा की रहने वाली खुशी कुमारी ने बिहार में मैट्रिक परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. खुशी रामरूप इंटर स्कूल, गोरारी की छात्रा हैं और उन्होंने 487 अंक प्राप्त किए हैं. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार, स्कूल और पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है.

माता-पिता और गुरुजनों का योगदान 

खुशी संजय प्रसाद और सीता देवी की पुत्री हैं. उनके पिता छोटे किसान हैं, लेकिन बेटी की शिक्षा के लिए उन्होंने हर संभव प्रयास किया. खुशी का कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके माता-पिता और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खुशी ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं.

उन्होंने कहा, "मैं प्रत्येक दिन 7 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी. पढ़ाई के दौरान छोटे-छोटे ब्रेक भी लेती थी ताकि ध्यान केंद्रित रख सकूं." खुशी ने ज्यादातर पढ़ाई अपने शिक्षकों से की, लेकिन कुछ विषयों को और बेहतर समझने के लिए यूट्यूब का भी सहारा लिया. उनकी इस मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

खुशी ने बताया कि उनकी सफलता में माता-पिता और गुरुजनों के साथ-साथ मां दुर्गा की विशेष आराधना का भी महत्वपूर्ण स्थान है. वह नियमित पूजा-पाठ करती थीं, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा मिलती थी. खुशी कुमारी ने कहा, "मैं इस सफलता से बहुत खुश हूं. यह सब माता-पिता, गुरुजनों और मां दुर्गा के आशीर्वाद से संभव हुआ है. आगे भी मैं इसी तरह मेहनत कर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करूंगी."

बेटी का सफलता से गांव में है खुशी 

खुशी की सफलता से उनके गांव और स्कूल में उत्सव का माहौल है. उनके घर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. उनके पिता ने कहा कि "बेटी की मेहनत रंग लाई. अब हम उसे आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव सहायता देंगे."

ये भी पढ़ें: Bihar 10th Result 2025: बिहार मैट्रिक परीक्षा में सेकेंड टॉपर बने बक्सर के पुनीत कुमार, परिवार में जश्न का माहौल