नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण हुए भारी बवाल के बाद बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में भी पुलिस अलर्ट मोड में हैं. मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को मधुबनी के एसपी योगेंद्र कुमार ने भारत-नेपाल सीमा का दौरा किया. नेपाल की घटना को लेकर मीडिया से कहा कि जिले की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों, पुलिसकर्मियों एवं एसएसबी के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक कर सुरक्षा को लेकर समीक्षा की गई है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में सोशल मीडिाय पर प्रतिबंध के विरोध में युवाओं के द्वारा सिरहा, जनकपुर एवं काठमांडू समेत अन्य नेपाली क्षेत्र में किए जा रहे भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सीमा पर तैनात एसएसबी की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. नेपाल में तख्तापलट के बाद मधुबनी में खुफिया एजेंसियां, पुलिस और सशस्त्र बल के जवान हाई अलर्ट मोड पर हैं. एसपी ने कहा कि जयनगर-जनकपुर रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
हाई अलर्ट पर जिले की पुलिस
दूसरी ओर जिले की पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. खासकर बॉर्डर से सटे हुए थाने को विशेष निर्देश दिया गया है. स्थिति को देखते हुए जिले के एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना के थाना प्रभारी को फील्ड में गश्ती कर रहे हैं.
वहीं एसएसबी की ओर से नेपाल से हर आने-जाने वाले रास्ते एवं सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है. 48वीं वाहिनी एसएसबी जयनगर के कार्यवाहक कमांडेंट हरेंद्र कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा-व्यवस्था हमेशा कड़ी रहती है, लेकिन वर्तमान में जो घटनाक्रम चल रहा है उस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नेपाल से सटे सभी बॉर्डर पर जवानों द्वारा 24 घंटा मुस्तैद होकर हर आने-जाने वालों की चेकिंग कर उनका परिचय पत्र देखा जा रहा है. बॉर्डर पर नेपाल में हो रही गतिविधि को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बताते चलें कि मधुबनी जिले के लौकही प्रखंड से लेकर मधवापुर तक तकरीबन 140 किलोमीटर लंबा इंडो-नेपाल बॉर्डर है.
यह भी पढ़ें- बिहार: भारत-नेपाल रेल सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद, बिगड़ते हालात को देख लिया गया फैसला