नेपाल में सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध के बाद Gen-Z विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के घर को आग के हवाले कर दिया. बिगड़े हालात के बीच प्रधानमंत्री ओली ने मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को इस्तीफा दे दिया जिसे राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने स्वीकार भी कर लिया. ओली इस वक्त सुरक्षा के लिहाज से नेपाली आर्मी के साथ हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि भारत-नेपाल रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है.
बढ़ते तनाव के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. इसके बाद मधुबनी के जयनगर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छा गया है. सुरक्षा को देखते हुए दोनों रैक को जयनगर स्टेशन पर लगा दिया गया है. नेपाली स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि मंगलवार की सुबह वाली ट्रेन गई और वापस आ गई.
फैसले के बाद रेल यात्रियों को हुई परेशानी
उधर दूसरी ओर जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पहुंचे नेपाली यात्री ट्रेन का इंतजार करते दिखे. ट्रेन बंद करने के फैसले से यात्रियों को काफी परेशानी हुई. अनिश्चितकाल के लिए रेल सेवा रद्द किए जाने की सूचना मिलने के बाद वे असमंजस में पड़ गए.
रेलवे की मानें तो सेवा बहाल करने को लेकर अभी कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है. कहा गया है कि जब तक नेपाल में हालात सामान्य नहीं होते, भारत-नेपाल रेल सेवा बंद रहेगी. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी बॉर्डर क्षेत्रों में सतर्कता बरत रही हैं. यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त कर लें.
बता दें कि नेपाल में सोमवार (8 सितंबर 2025) को शुरू हुआ Gen-Z आंदोलन 9 सितंबर को और उग्र हो गया. नेपाल हिंसा में इस खबर के लिखे जाने तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी. यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं.