उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार (09 सितंबर, 2025) को हुए चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बाजी मार ली. इसमें कुल 788 लोगों को वोट देने का अधिकार था, जिनमें से 781 ने हिस्सा लिया. सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट ही मिले. रिजल्ट के बाद अब जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है.

Continues below advertisement

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा, "पहले दिन से तय था कि एनडीए के जो उम्मीदवार हैं राधाकृष्णन वही उपराष्ट्रपति बनेंगे. वो 1978 में चौधरी चरण सिंह की किसान रैली में भी आए थे. चंद्रशेखर जी की पदयात्रा में भी शामिल रहे थे." एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है. 

हमने मजबूती से अपना पक्ष रखा: तेजस्वी 

उधर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति के चुनाव पर अलग ही मुद्दा उठा दिया. कहा, "...मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली. हमने मजबूती से अपना पक्ष रखा, चुनाव क्यों हो रहा है? जगदीप धनखड़ वाकई बीमार थे या उन्हें बीमार करा दिया गया, उन्होंने शाम तक सदन बहुत अच्छे से चलाया. अब वे कहां हैं? किसी को पता नहीं, न कोई हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ, न ही कुछ जारी हुआ, क्या उन्हें नजरबंद किया गया है ताकि असली वजह सामने न आए..."

Continues below advertisement

उन्होंने आगे कहा, "हम माई बहन मान योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं और सरकार बनने पर इसे लागू करेंगे. हम लोगों से कहना चाहते हैं कि इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें... अगर हम फॉर्म भरवा रहे हैं तो हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. हम कौन सा गैरकानूनी काम कर रहे हैं? हमारे कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने से काम नहीं चलेगा..."

उपेंद्र कुशवाहा ने भी दी राधाकृष्णन को बधाई

एनडीए में शामिल नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, अपार जीत के साथ देश के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने वाले NDA प्रत्याशी श्री सीपी राधाकृष्णन जी को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं. देश के प्रति आपकी अटूट निष्ठा, दृढ़ संकल्प और लंबा अनुभव भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक सशक्त व उज्ज्वल बनाएगा."