Jitan Ram Manjhi: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सोमवार (12 मई) को राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के निर्णायक हमले ने पाकिस्तान को झंकझोर कर रख दिया है. पीएम ने ये भी कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. उन्होंने देश की सेना की वीरता को भी नमन किया. पीएम के इस संबोधन के बाद तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.  

जीतन राम मांझी ने क्या कहा?

पीएम मोदी के देश के नाम भाषण के बाद जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है ऑपरेशन सिंदूर अब नया नॉर्म है.अब आतंकी हमला हुआ तो जवाब मुंहतोड़ मिलेगा. न्यूक्लियर हथियार की धमकी नहीं चलेगी. एक्शन होगा सरकार और आतंकी अलग अलग नहीं देखे जाएंगे. यानि अब अगर पाकिस्तान ने कुछ किया तो कार्रवाई यहीं से आगे बढ़ेगी ये क्लियर मेसेज दे दिया गया है. किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. मोदी हैं तो भरोसा है". 

ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है- पीएम मोदी 

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ जारी ऑपरेशन सिंदूर के बीच में ही सीजफायर की घोषणा से पूरा देश हैरान है, विपक्षी पार्टियों ने तो विशेष सक्ष की मांग तक कर दी और कहा गया कि पीएम सदन में स्थिति स्पष्ट करें कि ये सब क्या हो रहा है. विपक्ष इस बात को लेकर भी घेराबंदी कर रहा था कि आखिर पीएम देश के सामने आकर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. विपक्ष ने कहा कि पीएम को यह साफ करना चाहिए कि आखिर क्यों अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सीजफायर की घोषणा की. अब पीएम ने खुद सामने आकर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. 

ये भी पढ़ें: 'मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को...', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले चिराग पासवान