Chirag Paswan News: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार सोमवार की शाम देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. इससे पहले सेना ने डीजीएमओ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि किस तरह सेना ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों का मुकाबला किया और उसे सबक सिखाया. इसके बाद देश के तमाम पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान भी आने शुरू हो गए.
मंत्री चिराग पासवान ने क्या कहा?
पीएम के संबोधन के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पोस्ट कर कहा, "हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले, भारत की पराक्रमी सेनाओं को, सशस्त्र बलों को, हमारी खुफिया एजेंसियों को, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की ओर से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया है. मैं उनकी वीरता, उनके साहस, उनके पराक्रम को आज हमारे देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं."
'शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है'
बता दें कि देश के नाम अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा कि शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता शांति और समृद्धि की ओर बढ़े, हर भारतीय शांति से रह सके और विकसित भारत का सपना पूरा हो, इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल करना भी जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है. मैं भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं.
ये भी पढ़ें: 'देश नहीं आप ट्रंप के प्रति जिम्मेदार', पप्पू यादव ने पीएम से अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर पूछा सवाल