पटना: महाराष्ट्र प्रकरण (Maharashtra Political Crisis) के बाद बिहार की राजनीति में भी जेडीयू (JDU) में टूट को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जेडीयू नेताओं के साथ सीएम की बैठक के बाद इस पर चर्चा जोरों पर होने लगी है. वहीं, महागठबंधन से अलग होने के बाद 'हम' प्रमुख संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने कुछ दिन पहले जेडीयू को लेकर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि जेडीयू में टूट हो जाएगी. चार से पांच विधायक ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ बचेंगे. इस पर एबीपी ने सी वोटर (ABP Cvoter Survey) के साथ एक सर्वे कराया है. इसके नजीजे चौंकाने वाले हैं. इसका परिणाम एनडीए के लिए झटका है.


सी वोटर के सर्वे में ये रहा परिणाम


एबीपी ने सी वोटर के साथ बिहार की राजनीति को लेकर एक सर्वे कराया है. इसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि मांझी का दावा है कि जेडीयू टूट जाएगी, नीतीश के साथ 4-5 विधायक बचेंगे, क्या मांझी के इस दावे से आप सहमत हैं? इस सवाल पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया है, जिसके परिणाम में 38 प्रतिशत लोगों ने इस पर सहमति वक्त की है. 51 प्रतिशत लोगों ने मांझी के दावा को नकार दिया है. वहीं, 11 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर 'पता नहीं' में जवाब दिया है. इस सर्वे से नीतीश कुमार को जरूर राहत मिलेगी, लेकिन बीजेपी के लिए झटका है.


मांझी का दावा है कि जेडीयू टूट जाएगी, नीतीश के साथ 4-5 विधायक बचेंगे, मांझी के दावे से आप सहमत हैं?, स्रोत- सी वोटर 



  • हां- 38%

  • नहीं- 51%

  • पता नहीं- 11%


देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर भी सी वोटर ने बिहार भर में त्वरित सर्वे किया है. बिहार में 2 हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार और शुक्रवार को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढे़ं: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा