नालंदा: राजगीर में 18 जुलाई से राजकीय राजगीर मलमास मेला (Rajgir Malmas Mela) शुरू हो रहा है. इसकी तैयारी की जायजा लेने शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजगीर पहुंचे. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मलमास मेला शुरू होने के पूर्व यह दूसरी बार राजगीर निरीक्षण करने पहुंचे थे. इसके पहले दो जून को मलमास मेले की तैयारी का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री राजगीर पहुंचे थे. वहीं, राजगीर में एक ओर मलमास मेले को लेकर जहां होर्डिंग और बैनर में सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नजर आएं तो दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की तस्वीर कहीं नहीं दिखी.


जिला प्रशासन है अलर्ट


राजगीर मलमास में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. इसके लिए स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावे राजगीर स्थित सरस्वती नदी और वैतरणी नदी की उड़ाही कर घाटों का जीर्णोद्धार भी कराया जा रहा है. वही, जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार मलमास मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. डीएम शशांक शुभंकर भी प्रतिदिन कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.


इस बार पीने के लिए मिलेगा शुद्ध गंगा जल


बता दें कि राजगीर मलमास मेला एक महीने तक चलेगा. 33 कोटि देवी देवता राजगीर में ही प्रवास करते हैं, इसे लेकर देश के कोने-कोने से साधु संत शाही स्नान करने पहुंचते हैं. साधु संतों के आवासन के लिए भी अलग से व्यवस्था की जा रही है. राजगीर आने वाले श्रद्धालुओं को पहली बार पीने के लिए शुद्ध गंगाजल उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए जगह जगह पर गंगाजल के नल की व्यवस्था की गई है. वहीं, मलमास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार गंगाजल पीने के लिए मिलेगा, जिसका शुभारंभ भी आज नीतीश कुमार के द्वारा किया गया. पूरे परिसर का मुख्यमंत्री ने घूम-घूमकर जायजा लिया.


ये भी पढ़ें: Bihar: एक ओर सनकी अधिकारी और दूसरी ओर महासनकी', उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा विभाग विवाद पर CM नीतीश को लताड़ा