कैमूरः दुर्गावती थाना के खामीदौरा के पास रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. कार सवार तीन लोग मथुरा से गया के गुरारू जा रहे थे. इसी दौरान चलती कार पर ही एक गिट्टी लदा ट्रक पलट गया, जिससे उसके अंदर बैठे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार एक पांच साल की बच्ची जख्मी हुई है.


मरने वालों में एक आर्मी का जवान, उसकी पत्नी और एक बेटा है. घटना के बाद आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पहुंचकर पुलिस और एनएचएआई को फोन किया. गांव वालों ने पानी के छींटे मारकर कार में फंसे लोगों को होश में लाने का भी प्रयास किया था. कार चालक के पास मिले पर्स से एक आई कार्ड मिला है जिससे पता चलता है कि वह आर्मी का जवान था.


घटना से डर गई पांच साल की बच्ची


15 मिनट बाद पहुंची एनएचएआई और पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. गिट्टी लदे ट्रक को कार से हटाया गया और एक बच्ची को बचाया जा सका. उसका नाम श्रेया कुमारी है जो आठ साल की है. वह इस घटना से इतनी डर गई है कि कुछ बता नहीं पा रही है.


एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह मुगलसराय से दिल्ली जा रहा था तभी एक कार पार कर रहा थी और गिट्टी लदा ट्रक उसके ऊपर जा गीरा जिसके बाद आसपास के लोग जुटे. दुर्गावती पीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है. एक बच्ची सुरक्षित है.


अस्पताल में पहुंचे मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह ने बताया कि छोटी बच्ची सुरक्षित है जिसका इलाज किया जा रहा है. यह सूचना मिल रही है कि ये सभी लोग गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. परिवार वालों को सूचना दे दी गई है.


यह भी पढ़ें- 


दरभंगाः नगर निगम के अधिकारियों को गोली मारने पहुंचा सफाईकर्मी, पिस्तौल देख टेबल के नीचे छुपे लोग


बिहारः हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस, 2 सप्ताह के बाद कब्र से निकाला गया युवती का शव