पटनाः बिहार में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है. बीते शुक्रवार को बिहार ने यह टारगेट पूरा हुआ. इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने भी विभाग के कर्मचारियों और लोगों को बधाई दी. वहीं, दूसरी ओर पटना के रहने वाले भारतीय क्रिकेट स्टार ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शनिवार वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक-एक कर हम 100 रन बनाते हैं, ठीक उसी तरह की अनुभूति 10 करोड़ वैक्सीनेशन पूरा करने पर भी हो रही है. कहा कि उन्हें बिहार के साथ सुरक्षित बिहार पर गर्व है. इस संदेश को स्वास्थ्य विभाग प्रसारित कर रहा है.


बता दें कि कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाने के मामले में शुक्रवार को बिहार ने 10 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है. इस दस करोड़ के आंकड़े में पहली और दूसरी दोनों डोज शामिल है. मंगल पांडेय ने कहा कि दस करोड़ वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए उन्हें खुशी हो रही है. आइए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि बिहार में कितनों लोगों को पहली डोज लगी, कितने लोगों को दूसरी डोज लगी और कितने लोग अभी भी वैक्सीन लेने से वंचित हैं.






यह भी पढ़ें- In Pics: नए वर्ष पर दर्शन और पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ी भीड़, देख लें महावीर मंदिर और पटनदेवी की exclusive तस्वीरें


एक नजर में आंकड़ों को देखकर समझें


कितने लोगों को लगी सिर्फ पहली डोज- 5,78,17,020


कितने लोगों को लगी दूसरी डोज- 4,22,88,170


बिहार में कुल वैक्सीनेशन- 10,01,05,190


देश में कुल टीकाकरण- 1,45,16,24,150


(यह सारे आंकड़े 31 दिसंबर 2021 तक के हैं)


बिहार में 350 दिन में 10 करोड़ वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा किया गया है. बिहार सरकार का कहना है कि कोरोना की लड़ाई में 10 करोड़ वैक्सीनेशन से बड़ी राहत होगी. पुरुषों के साथ महिलाओं की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: रोहतास में उप सरपंच की गोली मारकर हत्या, रात में घर पर सोया था युवक तभी दिया गया घटना को अंजाम