लखनऊ। हाथरस मामले में एक बार फिर एबीपी न्यूज की ख़बर का असर देखने को मिला है. हाथरस में मीडिया को पीड़ित परिवार से बात करने की इजाजत दे दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान ये निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि हाथरस में मीडिया को जाने की इजाजत दे दी जाए.


बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इस मामले में सूचना और गृह विभाग के साथ बैठक की. बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने ये निर्देश जारी किए. उन्होंने बैठक के बीच ही कहा कि हाथरस में मीडिया जाने से न रोका जाए. बता दें कि इस मामले में एबीपी न्यूज ने भी मीडिया को जाने की इजाजत देने के लिए मुहिम चलाई हुई थी.


ये भी पढ़ेंः
हाथरस गैंगरेप मामलाः बसपा प्रमुख मायावती ने की सीबीआई जांच की मांग, राष्ट्रपति से भी दखल देने की मांग


एक बार फिर हाथरस के पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश में राहुल गांधी, कहा- दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती