The Rock & Ava Raine: WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) की बेटी सिमोन जॉनसन (Simone Johnson) उर्फ एवा रेन (Ava Raine) जल्द अपना इन-रिंग डेब्यू कर सकती है. दरअसल, एवा रेन (Ava Raine) ने मई 2020 में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग की शुरुआत की थी, जिसके बाद से एवा रेन (Ava Raine) के इन-रिंग डेब्यू के कयास लग रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों एवा रेन (Ava Raine) ऑर्लेंडो, फ्लोरिडा में हुए एक लाइव इवेंट के दौरान क्राउड के सामने नजर आई थीं.

Continues below advertisement

एवा रेन ने अपने आप को 'द फाइनल गर्ल' कहा

गौरतलब है कि एवा रेन इस इवेंट में लाइव प्रोमो देने वाली चौथी पीढ़ी की पहली सुपरस्टार बनीं. वहीं, इस इवेंट के दौरान एवा रेन ने अपने आप को 'द फाइनल गर्ल' कहा. यहीं नहीं, एवा रेन ने पूरे NXT विमेंस रोस्टर को धमकी तक दे डाली. दरअसल, साल 2020 में सिमोन जॉनसन उर्फ एवा रेन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. इसके अलावा पिछले 2 सालों से एवा रेन को इन-रिंग डेब्यू के लिए तैयार किया जा रहा है.

Continues below advertisement

अनोआ'ई फैमिली मेंबर ब्रांड का हिस्सा हैं एवा रेन

गौरतलब है कि NXT में सोलो सिकोआ (Solo Sequoia) के अलावा एवा रेन (Ava Raine) अनोआ'ई फैमिली मेंबर ब्रांड का हिस्सा हैं. दरअसल, सोलो सिकोआ WWE सुपरस्टार्स द उसोज (The Usos) के छोटे भाई हैं. वहीं, सोलो सिकोआ और द उसोज के द ब्लडलाइन जॉइन (The Bloodline Join) करने की कई बार अफवाहें सामने आ चुकी है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि सोलो सिकोआ की तरह एवा रेन को भी द ब्लडलाइन का हिस्सा बनाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

WWE SummerSlam 2022: John Cena का रिंग में उतरना तय, जानें संभावित 3 सरप्राइज

WWE दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- रिटायरमेंट से बाहर आकर Randy Orton के साथ लड़ना पसंद करूंगा