Happy Corbin Medical Update: Hell in a Cell 2022 पीपीवी में हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) का सामना नो होल्ड्स बार्ड मैच (No Holds Barred Match) में मैडकैप मॉस (Madcap Moss) से हुआ. इस मैच में मैडकैप मॉस (Madcap Moss) ने हैप्पी कॉर्बिन की जमकर पिटाई की. इस मैच के अंत में उन्होंने  कॉर्बिन के गले में स्टील चेयर फंसा कर उसे स्टील स्टेप्स पर मारा था. जिसके बाद उन्होंने इस मैच में जीत हासिल कर ली थी. 


इस हमले के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था. इस अटैक की वजह से वो बुरी तरह से घायल हो गए थे. वहीं, अब WWE उन्हें लेकर एक मेडिकल अपडेट दी है. 


WWE ने जारी की Update 


हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) को लेकर मेडिकल अपडेट देते हुए WWE ने अपने बयान में कहा कि मैडकैप मॉस के खिलाफ उनके खतरनाक मैच के बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है. उनकी गर्दन में चोट आई है. हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. ऐसे में साफ़ है कि उनकी चोट गंभीर नहीं हैं.


जल्द कर सकते हैं वापसी 


मेडिकल रिपोर्ट्स से साफ़ है कि हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) को ज्यादा चोट नहीं लगी है. ऐसे में वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं. बता दें कि  मैडकैप मॉस और हैप्पी कॉर्बिन (Happy Corbin) के बीच पिछले काफी समय से फ्यूड चल रहा है. इससे पहले  कॉर्बिन ने उन पर अटैक किया था. जिस वजह से वो रिंग से कुछ समय के दूर हो गए थे. ऐसे में साफ़ है कि WWE इस फ्यूड को अब और ज्यादा आए ले जा सकता है. इस फ्यूड से दोनों ही स्टार्स को फायदा होगा.