WWE SmackDown Preview: WWE स्मैकडाउन का अगले हफ्ते का  शो काफी ज्यादा ख़ास होने वाला है. इस बार के स्मैकडाउन एपिसोड को लेकर WWE ने अभी से प्लानिंग कर रखी है. हाल में ही WWE ने स्मैकडाउन शो के लिए इंटकांटिनेंटल चैंपियनशिप मैच और लेसी इवांस (Lacey Evans) के रिटर्न का ऐलान कर दिया है. तो आइये जानते हैं कि इस बार स्मैकडाउन शो में क्या-क्या ख़ास हो सकता है: 


लेसी इवांस करेगी रिटर्न 


लेसी इवांस इस बार होनी वाले स्मैकडाउन शो के लिए वापसी करने वाली है. बता दें कि वो इससे पहले रॉ में इन रिंग रिटर्न करने वाली थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ था. जिसके बाद अब वो स्मैकडाउन में एक बार फिर से रिटर्न करने वाली है. ऐसे में उनके रिटर्न को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. 


होगा टाइटल मैच 


इसके अलावा स्मैकडाउन शो में रिकोशे अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप  को गंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ये दोनों ही स्टार्स पिछले दो हफ़्तों से एक-दूसरे के खिलाफ फ्यूड में है. ये दोनों के बीच फ्यूड की शुरुआत तब हुई थी, जब रिकोशे ने गंथर से ड्रयू गुलाक को बचाया था. जिसके बाद इसके बाद पिछले हफ्ते रिकोशे और गुलाक का सामना गंथर और लुडविग कैसर से हुआ था. 


इस मैच में रिकोशे और गुलाक को हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में हार के बाद अब वो अपना टाइटल गंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि रिकोशे किस तरह से अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं. 


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो


Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि