अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) बेहद कम मौके पर लाइव टीवी पर नजर आ रहे हैं. इसके अलावा डबल चैंपियन बनने के बाद उन्होंने एक बार भी अपना टाइटल डिफेंड नहीं किया है. वो लैसनर को WrestleMania 38 में हराकर डबल चैंपियन बने थे. जिसके बाद ये न्यूज़ आ रही थी कि रोमन रेंस इस बार विंटर्स में सिर्फ एक ही RAW के शो में नजर आएंगे. जिसके बाद अब उनके RAW को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 


रोमन रेंस के RAW में आने को लेकर डेव मैल्टजर ने Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में बताया कि वो इस गर्मियों में सिर्फ 25 जुलाई के Raw एपिसोड में दिखाई देंगे. 


रोमन रेंस के RAW में रिटर्न को लेकर बात करते हुए उहोने कहा कि टाइटल की मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो इस इवेंट में पूरी तरह से नहीं हटेंगे. हालांकि वो बार RAW में नहीं नजर आएंगे. इसके अलावा वो हर शो में भी ना के बराबर ही दिखाई देंगे. RAW में उनकी मौजूदगी ना के बराबर होगी. अगर वो किसी RAW के शो में नजर आने वाले हैं तो वो मैडिसन स्क्वायर गार्डन में होने वाले इवेंट में दिखाई देंगे. RAW में अभी उन्हें सिर्फ एक ही शो के लिए बुक किया गया है. शायद सर्दियों में वो ज्यादा RAW में नजर आएंगे. 


बता दें कि डबल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस अपना पहला टाइटल डिफेंस रिडल के खिलाफ स्मैकडाउन में करेंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें किस तरह से बुक करती है. फिलहाल फैंस दोनों ही स्टार्स एक अच्छे मैच की उम्मीद लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: पहले दो मैचों में फेल होने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का तीसरे टी20 में क्या था प्लान? खुद किया खुलासा


ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान को दिया ताबड़तोड़ बैटिंग का क्रेडिट, बोले- बेन स्टोक्स ने मुझे...