India vs South Africa, Rituraj Gaikwad: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 में वह क्रमश: 23 और 01 रन ही बना सके थे. हालांकि, विशाखापट्टनम टी20 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक जड़ा. 


मैच के बाद गायकवाड़ ने बताया कि पहले दो मैचों में फेल होने के बाद तीसरे टी20 में उनका प्लान क्या था. गायकवाड़ ने तीसरे मैच में वापसी करते हुए 35 गेंदों में 57 रन बनाए. साथ ही ईशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. 


बल्लेबाजों की मदद से भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए, जो टीम के लिए लाभदायक साबित हुए. गायकवाड़ ने आगे बताया कि गेंद बल्ले पर आने से उन्हें अपने शॉट्स को अच्छी तरह से खेलने में मदद मिली.


गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "पहले दो मैचों में मैंने टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया था, लेकिन तीसरे मैच में मैंने गेंद को समझा फिर शॉट लगाए, जिससे टीम के लिए और अपने लिए एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली. हालांकि, अभी पांच मैचों की सीरीज में टीम को एक जीत की जरूरत थी क्योंकि हमने पिछले दो मैच गंवा दिए थे." तीनों मैचों में, भारत ने क्रमश: 211, 148 और 179 का स्कोर खड़ा किया. पहले मैच में बड़ा स्कोर होने के बावजूद टीम ने मैेच को गंवा दिया था.


यह भी पढ़ें- 


IPL: मैच में फेंकी गई हर गेंद से BCCI की होगी 49 लाख की कमाई, एक मैच से मिलेंगे 118 करोड़


Cricketers Pension: पेंशन हो गई डबल! पूर्व क्रिकेटरों को कितनी पेंशन मिलती है? जानिए BCCI का स्लैब