WWE Latest News: WWE दिग्गज द अंडरटेकर (The Undertaker) ने पिछले दिनों हॉल ऑफ फेम स्पीच दी. इस दौरान कई ऐसी बातें रहीं, जिसने फैंस का ध्यान आकर्षित किया. दरअसल, द अंडरटेकर (The Undertaker) ने हॉल ऑफ फेम स्पीच के दौरान "Never say Never" लाइन का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह एक और मैच खेल सकते हैं, लेकिन अब खुद द अंडरटेकर (The Undertaker) ने अपनी उस लाइन का मतलब बताया.


'फिलहाल रिंग में वापस नहीं आना चाहता हूं'


दरअसल, द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि वह फिलहाल रिंग में वापस नहीं आना चाहते हैं. हालांकि, इस बिजनेस की अनिश्चितताओं को देखते हुए कुछ मुश्किल है. गौरतलब है कि ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट से वापसी कर रिंग में अपना जलवा दिखाया है. द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि जब आप सवाल पूछते हैं कि क्या आपका मिशन पूरा हो गया तो आप कभी इसका जवाब ना में नहीं देते हैं.


'मेरी दोबारा कभी रिंग में वापसी का इरादा नहीं है'


द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा कि अब मेरी दोबारा कभी रिंग में वापसी का इरादा नहीं है, लेकिन यह WWE है, इसलिए ना बोलना आसान नहीं है. गौरतलब है कि 2 साल पहले द अंडरटेकर ने WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स चुनौती दी थी. वहीं, पिछले दिनों The Last Ride नाम से एक डॉक्यूमेंट्री को WrestleMania के बाद ब्रॉडकास्ट किया गया था. इस डॉक्यूमेंट्री में द अंडरटेकर (The Undertaker) ने कहा था कि अब वह दोबारा रिंग में वापसी का इरादा नहीं रखते हैं.


ये भी पढ़ें-


WWE दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- रिटायरमेंट से बाहर आकर Randy Orton के साथ लड़ना पसंद करूंगा


The Rock की बेटी Ava Raine जल्द कर सकती हैं इन-रिंग डेब्यू, प्रोमो में पूरे रोस्टर को दी धमकी