Finn Balor On Rey Mysterio: WWE Raw के पिछले एपिसोड में फिन बैलर (Finn Balor) के सामने रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) थे. दरअसल, इस मैच से पहले पूर्व डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने प्रोमो कट करते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के सामने अपने पिता, रे मिस्टीरियो (Re Mysterio) को छोड़कर द जजमेंट डे को जॉइन करने की बात कही थी. इस दौरान डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के साथ फिन बैलर (Finn Balor) भी थे.

Continues below advertisement

फिन बैलर ने रे मिस्टीरियो पर कसा तंज

दरअसल, डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने कहा कि रे मिस्टीरियो जल्द ही मैडिसन स्क्वायर गार्डन में WWE में अपने 20 साल पूरा करेंगे, इस दौरान वह मोमेंट को सेलिब्रेट भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अब रे मिस्टीरियो का वक्त निकल चुका है, लेकिन बावजूद वह अपने बेटों को किसी तरह का लाभ पहुंचाने की स्थिति में नहीं हैं. वहीं, दूसरी तरफ फिन बैलर (Finn Balor) ने डेमियन प्रीस्ट से माइक लेकर रे मिस्टीरियो पर तंज कसा.

Continues below advertisement

'रे मिस्टीरियो बेकार लीडर और बेकार पिता'

फिन बैलर (Finn Balor) ने कहा कि ऐज बेकार लीडर हैं, ठीक उसी तरह रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) भी एक बेकार लीडर के साथ-साथ बेकार पिता भी हैं. वहीं, इस दौरान द जजमेंट डे और द मिस्टीरियोज़ के बीच एक ब्रॉल भी देखने को मिला. गौरतलब है कि Raw के हालिया एपिसोड में रे मिस्टीरियो और फिन बैलर वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने थे. दरअसल, इस मैच के दौरान डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) ने दखल देने की कोशिश की, लेकिन बैलर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-

WWE Raw Results Winners: John Cena की रिंग में वापसी, भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश

Roman Reigns ने WWE में दिया इमोशनल मैसेज, फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन