WWE रॉ के दौरान फिन बैलर (Finn Balor) , डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने ऐज (Edge) पर अटैक कर दिया है. इस हमले के बाद ऐज काफी ज्यादा चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब उनकी चोट को लेकर अपडेट सामने आया है. हाल में ही WWE ने टॉक शो के दौरान बताया कि ऐज काफी ज्यादा चोटिल हो गए हैं. 

Edge की चोट को लेकर आया अपडेट

ऐज की हेल्थ को लेकर अपडेट सामने आया है. WWE के The Bump शो पर कायला ब्रैक्सटन और अन्य सदस्यों ने बताया कि ऐज को नॉन-डिस्प्लेस्ड ऑर्बिटल फ्लोर फ्रैक्चर हुआ है. जिस वजह से वो अब कुछ समय के लिए इन रिंग एक्शन से दूर हैं. फ़िलहाल अभी तक इस बात को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है कि वो कब तक WWE में वापसी करेंगे. 

Raw में हुआ था हमला 

रॉ के लास्ट में जजमेंट डे ग्रुप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला था. इस ग्रुप में अब फिन बैलर लीडर के रूप में जुड़ गए हैं. जिसके बाद डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने उनके साथ मिलकर ऐज पर उन पर अटैक कर दिया. इस दौरान सबने मिलकर ऐज को बुरी तरह से पीटा था. 

फिन बैलर ने ऐज को टेबल पर पटक दिया था. इसके बाद फ़िन बैलर ने उन पर स्टील के रॉड से फेस लॉक लगा दिया था. इसके बाद डेमियन प्रीस्ट ने 11 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन पर कुर्सी से हमला कर दिया है. जिसके बाद फिन बैलर लीडर के रूप में सामने आए थे. 

ये भी पढ़ें...

IND vs SA T20 Series: KL राहुल के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की उठी मांग, सामने आए ऐसे रिएक्शन

IND vs SA 1st T20: मुकाबले से पहले अपने कॉलेज पहुंचे कप्तान Rishabh Pant, वायरल हुईं तस्वीरें