Brock Lesnar vs Roman Reigns: WWE फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि WWE समरस्लैम (WWE SummerSlam) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) खूब दिखेंगे. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में WWE स्मैकडाउन में द बीस्ट (The Beast Incarnate) ने वापसी की, साथ ही उन्होंने WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया.


बोस्टन और अटलांटा में होगा ब्रॉक लैसनर का मैच


इसके बाद यह ऐलान किया गया कि दोनों खिलाड़ी इस साल के समरस्लैम (SummerSlam) में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच (Last Man Standing match) में एक दूसरे का सामना करेंगे.वहीं, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का 22 जुलाई और 29 जुलाई को क्रमशः बोस्टन (Boston) और अटलांटा (Atlanta) में सामना होगा. इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) मंडे नाइट रॉ (Monday Night RAW) के आगामी एपिसोड में दिखेंगे.


रोमन रेंस के सामने होंगे ब्रॉक लैसनर


यह मैच 11 जुलाई को सैन एंटोनियो (San Antonio) में खेला जाएगा. दरअसल, समरस्लैम (SummerSlam) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के सामने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) होंगे. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैंस इस मैच को लेकर खूब उत्साहित हैं. गौरतलब है कि WWE समरस्लैम (WWE SummerSlam) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच रोमन रेंस (Roman Reigns) से होगा.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE: सीरीज हारने के बाद आयरलैंड के कप्तान ने भारत की 'बी' टीम को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय