Robin Uthappa Wrestlers Protest: बीते करीब एक महीने से पहलवान अपनी मांगों को लेकर जंतर मंतर पर धरना दे रहे थे. लेकिन बीते रविवार (28 मई) दिल्ली पुलिस ने धरना दे रहे पहलवानों को जंतर मंतर से हटा दिया. प्रदर्शन को हटाने के दौरान कई ऐसे दृश्य देखने को मिले थे, जिसमें पुलिस पहवानों को घसीटते हुए ले जा रही थी. इन सबको देखते हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोबिन उथप्पा ने पहलवानों पर दुख जताया.


उथप्पा ने ट्वीट कर कहा कि हमारे पहवानों के साथ जो रहा उसे सुनकर दुखी हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले को सुझाने के लिए ज़रूर कोई शांतिपूर्ण तरीका होगा. रोबिन उथप्पा ने ट्वीट कर लिखा, “हमारे कुश्ती नायकों के साथ जो हो रहा है, उसके बारे में सुनकर दुख हुआ. मुझे यकीन है कि शांतिपूर्ण तरीके से इसे संबोधित करने का एक बेहतर तरीका है.” मैं प्रार्थना करता हूं कि ये जल्द हो.”


बता दें कि पहलवान बीते करीब एक महीने से भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Federation) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे हैं. बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. इसी के चलते जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को ज़बरन हटा दिया गया था और साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंज पुनिया समेत कई पहलवानों को डिटेन कर लिया गया था. हालांकि फिर उन्हें छोड़ा भी दिया गया था. 






अनिल कुंबले भी ज़ाहिर कर चुके हैं दुख


बता दें कि इससे पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी अनिल कुंबले ने पहलवानों पर दुख जताया था. पहलवानों के साथ हुए सुलूक को लेकर अनिल कुंबले ने ट्वीट कर लिखा था, “28 मई को हमारे पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार के साथ जो कुछ हुआ, उसके बारे में सुनकर निराश हूं. उचित बातचीत के माध्यम से कुछ भी हल किया जा सकता है. जल्द से जल्द समाधान की उम्मीद है.”


 


ये भी पढ़ें...


केविन पीटरसन ने चुनी IPL 2023 की प्लेइंग इलेवन, देखें किसे-किसे दी जगह