World Boxing Championships: भारतीय मुक्केबाज निशांत देव और संजीत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स के क्वार्टरफाइनल्स में प्रवेश कर लिया है.  निशांत ने 71 किलोग्राम भारवर्ग के राउंड ऑफ-16 में मैक्सिको के मार्को अलवरेज को 3-2 से हराया. क्वार्टरफाइनल्स में उनकी भिड़ंत रूस के वादिम मुसेव से होगी.


92 किलोग्राम भारवर्ग के राउंड ऑफ-16 में संजीत का मुकाबला जार्जिया के ज्योर्गी शिगलेज से हुआ. उन्होंने यह मुकाबला 4-1 से जीता. संजीत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप्स के क्वार्टरफाइनल्स में पहुंचे हैं. उनका अगला मुकाबला इटली के अजीज अब्बास मोहीदीनी से होगा.


आकाश और नरेंदर भी क्वार्टरफाइनल्स में पहुंचे
निशांत और संजीत से पहले आकाश कुमार (54kg) और नरेंदर बरवाल (+92kg) भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुके हैं. आकाश ने एकतरफा मुकाबले में प्यूर्तो रिको के कालेब तिराडो को 5-0 से शिकस्त दी. वहीं नरेंदर ने ताजिकिस्तान के जाखोउ कुरबोनोव को हराकर राउंड ऑफ 16 मुकाबला जीता.


आज शिवा थामा समेत 4 मुक्केबाज के राउंड ऑफ-16 मुकाबले
आज देर रात रोहित मोर (57kg), आकाश सांगवान (67kg), सुमित (75kg) और 5 बार के एशियन मेडलिस्ट शिवा थापा (63.5kg) राउंड ऑफ-16 मुकाबलों में मुक्के बरसाते नजर आएंगे.


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? एक नहीं बल्कि कई उलटफेरों की जरूरत


T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला जारी, 18 साल में 5वीं बार हारी टीम इंडिया