JioPhone Next: कम पैसे में स्मार्टफोन लेने की राह देख रहे लोगों का इंतजार पिछले दिनों जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) की लॉन्चिंग से साथ खत्म हुआ. दिवाली से लोग इसे खरीद सकेंगे. कीमत से लेकर फीचर्स तक इस फोन में बहुत कुछ ऐसा है जो इसे आम आदमी का फोन बनाता है. आइए विस्तार से जानते हैं, इस फोन में क्या है ऐसा खास.


एक साथ फुल पेमेंट की जरूरत नहीं


स्मार्टफोन लेते वक्त आम आदमी के लिए बजट ही सबसे बड़ी समस्या होती है. जियो ने JioPhone Next को लॉन्च करते वक्त इसका खास ध्यान रखा है. पहले तो इसकी कीमत आम आदम की बजट में रखी गई. कंपनी यहीं नहीं रुकी. कंपनी ने इसे फ्लेक्सी पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीदने की सुविधा भी दी है. अगर किसी के पास एक साथ 6400 रुपये नहीं हैं, वह क्रेडिट कार्ड भी यूज नहीं करता तो भी वह शख्स इस मोबाइल को खरीद सकता है.


दरअसल, कंपनी ने इसके लिए Easy EMI का ऑप्शन दिया है. इसके तहत इसे 1999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर भी खरीदा जा सकता है. इसके बाद बाकी रकम कम से कम 300 रुपये की हर महीने की ईएमआई के रूप में दे सकते हैं. यही इस फोन की सबसे बड़ी खासियत बन गई है और इसे आम आदमी का फोन बना रही है.


फीचर्स भी है खास


फीचर्स के मामले में भी फोन काफी खास है और कम बजट में भी बहुत कुछ देता है. यह फोन Pragati OS पर काम करता है. इसमें 5.45 इंच का HD+ (720x1440 Pixel) डिस्प्ले है. फोन में 3 प्रोटेक्शन के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है. फोन 1.3 GHz Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर के साथ आता है. फोन में 2 जीबी और जीबी स्टोरेज क्षमता है, इसे 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. कैमरा की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.


फोन की बैटरी 3500 mAh की है. फोन में डुअल सिम लगा सकते हैं. इसमें वॉयस असिस्टेंट पर भी काफी काम किया गया है. आप ओपन ऐप और मैनेज सेटिंग जैसी कमांड बोलकर भी स्मार्टफोन को ऑपरेट कर सकते हैं. सबसे अहम फीचर्स इसका Read Aloud है. यह यूजर्स को ऑन स्क्रीन कॉन्टेंट पढ़कर देगा. यह कॉन्टेंट को उसी भाषा में पढ़ेगा जिसे इस्तेमाल करने वाला समझता है. इसमें ट्रांसलेट का ऑप्शन भी दिया है, जो आम आदमी के काम आएगा.


ऐसे खरीद सकते हैं


इस फोन को आप Jio Mart Digital  स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप जियो की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं.


इस बजट में ये भी हैं ऑप्शन


वैसे अगर जियो नेक्स्ट की रेंज में दूसरे ऑप्शन की बात करें तो आप Xiomi Redmi GO को चुन सकते हैं. हालांकि आपको इसमें जियो नेक्स्ट जितने फीचर्स नहीं मिलेंगे, लेकिन यह फोन 5 हजार रुपये तक में मिल जाएगा. आप Realme C11 2021 भी ले सकते हैं. यह फोन 7299 रुपये तक में मिल जाएगा. कुछ फीचर्स से समझौता कर सकते हैं, तो आपके लिए Samsung Galaxy M01 का भी विकल्प मिलेगा. इसकी कीमत 6199 रुपये है. Realme narzo 50i भी इस रेंज में बेहतर है. इसकी कीमत 7500 रुपये है.  7999 रुपये में redmi 9A  भी अच्छा ऑप्शन है.


ये भी पढ़ें


iPhone 11, iPhone 12 और iPhone 13 में से कौनसा है बेहतर? खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


Amazon Festival Sale: इस दिवाली अपने सेहत का रखें और भी ख्याल, घर को वायरस और बैक्टीरिया फ्री रखने के लिये 10 हजार से कम में खरीदें एयर प्यूरिफायर