Wimbledon 2021: कोरोना वायरस महामारी के बीच पॉपुलर टेनिस चैंपियनशिप विम्बलडन की सफल वापसी हो गई. टूर्नामेंट के दूसरे दिन दुनिया के पूर्व नंबर-1 और आठ बार के विम्बलडन चैंपियन रोजर फेडरर ने दूसरे राउंड में जगह बना ली. लेकिन दुनिया की सबसे महान टेनिस खिलाड़ियों से सेरेना विलियम्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.


सेरेना विलियम्स की टक्कर अलेक्सांद्रा सासनोविच के साथ थी और पहले सेट में ही उन्हें चोट लग गई. चोटिल होने के बाद सेरेना को रिटायर हर्ट होना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सेरेना हालांकि मैच की शुरुआत से पहले ही चोटिल नज़र आ रही थीं और उनके पैर पर काफी टेप लगे हुए थे. सेरेना विम्बलडन से बाहर होने के बाद बेहद भावुक हो गई थीं.


रोजर फेडरर  को हालांकि दूसरे राउंड में पहुंचने में किस्मत का साथ मिला. फेडरर ने चौथे सेट के अंत में चोट के कारण अपने फ्रांसीसी प्रतिद्वंद्वी एड्रियन मन्नारिनो के बाहर होने के बाद दूसरे दौर में जगह बनाई. फेडरर ने पहला सेट 6-4 जीता लेकिन वह दूसरा और तीसरा सेट क्रमश: 7-6 और 6-3 से हार गए. वह हालांकि चौथा सेट 6-2 से जीतने में रहे. दो घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले के बाद फेडरर को अंतत: जीत मिली.


एश्ले बार्टी भी दूसरे दौर में


वर्ल्ड नंबर 41 मन्नारिनो बेसलाइन के पीछे फिसल गए थे जिससे उन्हें चोट लग गई थी. उन्होंने घुटने का ऑन-कोर्ट इलाज भी कराया. फेडरर ने मन्नारिनो के जल्द ठीक होने की कामना की है. 


विश्व की नम्बर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी और 13वें नम्बर की खिलाड़ी कैरोलिना प्लीसकोवा ने मंगलवार को हासिल जीत के साथ विंबलडन के दूसरे दौर में जगह बना ली है. एश्ले ने जहां कार्ला सुआरेज नवारो को 6-1, 6-7(1), 6-1 से हराया, वहीं आठवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना ने स्लोवेनिया की फ्रेंच ओपन सेमीफाइनलिस्ट तमारा जिदानसेक को 7-5, 6-4 से हराया.


Euro Cup 2020: जर्मनी को हराकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह