गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अब कैंसर से पीडि़त मरीजों को इलाज के लिए दिल्‍ली, मुंबई और चेन्‍नई जैसे अत्‍याधुनिक चिकित्‍सीय सुविधाओं से लैस महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा. गोरखपुर के बांसगांव से विधायक और सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्‍टर डॉ. विमलेश पासवान की पहल पर सिटी हॉ‍स्पिटल की टीम ने चिकित्‍सकों की ऐसी टीम तैयार की है, जो किसी भी अस्‍पताल में कैंसर पीडि़त मरीजों को बेहतर इलाज के साथ उनका ऑपरेशन भी करेंगे. पूर्वी यूपी में ओरल कैंसर के अधिक मामले होने की वजह से चार साल पहले यहां पर आने वाले फोर्टिस और मेदांता के चिकित्‍सकों की टीम को एक साथ जोड़कर सिनर्जी (Synergy) इंस्‍टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च की स्‍थापना की है.


सिटी अस्‍पताल गोरखपुर का एक अंग सिर्नेजी (Synergy) इंस्‍टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च की ओर से डॉक्‍टर्स डे के दिन मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्‍य अतिथि पधारे फोर्टिस हास्पिटल के चिकित्‍सक डॉ. राहुल भार्गव, सिटी हास्पिटल के डायरेक्‍टर डॉ. एके मल्‍ल, डॉ. विमलेश पासवान, डॉ. आलोक तिवारी, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. अंजलि जैन और अन्‍य चिकित्‍सकों ने दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. 


कैंसर मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज


फोर्टिस के चिकित्‍सक डॉ. राहुल भार्गव ने बताया कि किस तरह से यहां के मरीजों को यहां पर बेहतर इलाज मिल सकेगा. इसके साथ बाहर जाकर इलाज कराने पर आने वाले खर्च की बचत हो सकेगी. विशिष्‍ट अतिथि के रूप में अपना मार्गदर्शन देने के लिए इस मौके पर उपस्थित हुए सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्‍टर और बांसगांव से बीजेपी विधायक डॉ. विमलेश पासवान के भाई बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि सिटी हॉस्पिटल के सौजन्‍य से कैंसर इंस्‍टीट्यूट का शुभारंभ बहुत बड़ी पहल है.


पूर्वांचल के लिए वरदान साबित होगा Synergy


उनका कहना है कि यह गोरखपुर ही नहीं पूर्वांचल के मरीजों के लिए भी ये वरदान साबित होगा. गरीब परिवार में जब किसी को कैंसर हो जाता है, तो उसे बाहर इलाज करा पाना मुश्किल हो जाता है. उन्‍होंने कहा कि ऐसे मरीजों के लिए काफी सुविधा होगी. बेहतर सुविधा देने के लिए ही सिटी हॉस्पिटल की नींव रखी गई है. उन्होंने कहा कि उनके पिता का भी यही सपना रहा है.


सिटी सुपर स्‍पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्‍टर और बांसगांव से बीजेपी विधायक डॉ. विमलेश पासवान ने कहा कि डॉक्‍टर्स डे पर ये बहुत ही सुंदर और अनुभव पहल है. सिटी हॉस्पिटल के सौजन्‍य से आज सिनर्जी (Synergy) इंस्‍टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर एंड रिसर्च का भव्‍य शुभारंभ किया गया है. कैंसर के मरीजों की संख्‍या काफी तेजी से बढ़ रही है. इलाज में देरी की वजह से मरीज स्‍टेज दो और तीन में पहुंच जाते हैं. इससे मरीज नहीं बल्कि पूरा परिवार पीडि़त हो जाता है. ये ऑटोनामस बॉडी है. ये विंग स्‍वतंत्र है. किसी भी अस्‍पताल में कैंसर मरीज के लिए इलाज के लिए ये टीम उपलब्‍ध रहेगी.


इसे भी पढ़ेंः
जम्मू कश्मीर पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और NSA रहे मौजूद | ड्रोन हमला समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा


दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने Twitter के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें क्या है पूरा मामला?