Vinesh Phogat In National Trials: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नेशनल ट्रॉयल्स में विनेश फोगाट को करारी हार का सामना करना पड़ा है. विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम कैटेगरी में अंजू ने 0-10 से हरा दिया. हालांकि उन्होंने 50 किलोग्राम वर्ग में शानदार जीत दर्ज की है. विनेश ने शिवानी को 11-6 से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. विनेश अब अगले महीने किर्गिस्तान में होने वाले एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में टीम इंडिया की तरफ से हिस्सा लेंगी.


पटियाला के स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में वुमेंस रेसलिंग ट्रायल का आयोजन किया गया है. इस नेशनल ट्रायल के बाद पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय पहलवानों का चयन किया जाएगा. इससे पहले पटियाला के स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया परिसर में जमकर हंगामा देखने को मिला.





मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विनेश फोगाट ने तकरीबन 3 घंटे तक ट्रायल शुरू नहीं होने दिए. दरअसल, उन्होंने अधिकारियों से लिखित आश्वासन मांगा था कि वह 50 ओर 53 KG वेट कैटेगरी में दावेदारी पेश करना चाहती हैं, लेकिन जब तक लिखित में यह आश्वासन नहीं दिया गया, तब तक जमकर बवाल देखने को मिला.


विनेश एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. उन्होंने एशियन चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीता है. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. विनेश ने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड जीता था. वहीं इससे पहले 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, 2018 और 2022 में गोल्ड जीता था. विनेश ने एशियन गेम्स में भी कमाल दिखा चुकी हैं.


ये भी पढ़ें - IND vs ENG: सीरीज हारने के बाद होश में आया इंग्लैंड, कोच मैकुलम बोले- भारत ने 'बैजबॉल' की बैंड बजा दी