Eclipse 2024: 2024 का पहला ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगने जा रहा है. साल की पहली बड़ी खगोलीय घटना चंद्र ग्रहण के रूप में देखने को मिलेगी. हिंदू पंचांग के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण, होली वाले दिन यानि 25 मार्च, 2024 सोमवार के दिन लगेगा. इस साल कुल कितने ग्रहण लग रहे हैं और ये किस महीने में लग रहे हैं, इन सभी प्रश्नों के उत्तर आइए यहां जानते हैं-


2024 में चंद्र ग्रहण कब है ?(When is Chandra Grahan in 2024?)
पंचांग अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर लगेगा. यह ग्रहण दोपहर 3 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगा. माना जा रहा है कि ये ग्रहण 4 घंटे 36 मिनट तक रहेगा.


2024 में कितने ग्रहण पड़ेंगे? (How Many Grahan in 2024?)
साल 2024 में कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे. जिसमें पहला ग्रहण 25 मार्च को लगेगा, जो चंद्र ग्रहण होगा. इसके बाद 8 अप्रैल 2024 को लगेगा साल का दूसरा ग्रहण जो एक सूर्य ग्रहण होगा. चंद्र ग्रहण के 14 दिन के बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. जो भारत में नहीं देखा जाएगा. साल का तीसरा ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. जो 18 सिंतबर को लगेगा यह एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. साल का आखिरी और चौथा ग्रहण सूर्य ग्रहण होगा जो चंद्र ग्रहण के 14 दिन के बाद लगेगा. यानि 2 अक्टूबर के दिन साल का आखिरी ग्रहण लगेगा.


2024 में सूर्य ग्रहण कब लगेगा? ( When is Surya Grahan in 2024?)
साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे. जिसमें 2 चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण होंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल सोमवार के दिन लगेगा. वहीं साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगेगा, जो साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण होगा.


कहां-कहां दिखेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण? (Where is Chandra Grahan Visible? )
साल 2024 का पहला ग्रहण चंद्र ग्रहण होगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा. इसीलिए भारत में सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.साल का पहला चंद्रग्रहण ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अटलांटिक महासागर, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, प्रशांतमहासागर समेत अन्य क्षेत्रों में नजर आएगा. मार्च में लगने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा.


Chandra Grahan 2024: होली पर साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण, होलिका दहन और रंगों वाली होली पर रहेगी पाबंदी!


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें