US Open 2021: दुनिया के दिग्गज टेनिस प्लेयर और वर्ल्ड नंबर वन सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही वो 'करियर ग्रैंड स्लैम' और अपने रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम से केवल तीन जीत दूर हैं. आज खेले गए अंतिम-16 के मैच में जोकोविच ने अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबी को चार सेटों में 1-6, 6-3, 6-2, 6-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई. क्वॉर्टर फाइनल में जोकोविच का सामना इटली के माटेओ बेरेटिनी से होगा. इस साल ये दोनों खिलाड़ी दो बार ग्रैंड स्लैम में आपस में भिड़ चुके हैं, जहां दोनों ही बार जोकोविच ने जीत हासिल की थीं. 



आज खेले गए इस मैच में जेनसन ब्रुक्सबी ने अच्छी शुरुआत की और पहला सेट 1-6 से जीत जोकोविच पर दबाव बना दिया. हालांकि, जोकोविच ने इसके बाद अगले तीन सेटों में शानदार वापसी की और आसानी से ये मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही जोकोविच ने करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है.


ब्रुक्सबी ने पहला सेट 29 मिनट में जीता 


99वीं रैंक वाले अमेरिका के ब्रुक्सबी शुरुआत में शानदार लय में दिखें. अपने दमदार ग्राउंडस्ट्रोक्स की बदौलत उन्होंने पहला सेट महज 29 मिनट में 1-6 से अपने नाम किया. हालांकि इसके बाद जोकोविच वापस अपनी लय में लौटे और दूसरा से 6-3 से अपने नाम कर लिया. ब्रुक्सबी ने मैच में वापसी की काफी कोशिश की लेकिन जोकोविच के अनुभव और सटीक खेल के आगे वो बेबस नजर आए. जोकोविच ने तीसरा और चौथा सेट 6-2, 6-2  के अंतर से नाम कर आसानी से ये मैच जीत लिया 


यूएस ओपन जीत दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहेंगे जोकोविच 


अगर जोकोविच ये टूर्नामेंट जीत लेते हैं तो उनके नाम दो खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे. जोकोविच साल के शुरुआती तीनों ग्रेंड स्लैम जीत चुके हैं. अब अगर वो यहां भी खिताबी जीत दर्ज कर लेते हैं तो टेनिस में 52 सालों के बाद 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम' पूरा करने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. महान टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर ने 1969 में ये कारनामा किया था. इसके साथ ही जोकोविच की नजरें अपने करियर के 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी होंगी. नोवाक यहां खिताब जीतते हैं तो वो सबसे ज्यादा ग्रेंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल और रोजर फेडरर से आगे हो जाएंगे. इन तीनों ही के नाम 20-20 ग्रेंड स्लैम खिताब हैं.


यह भी पढ़ें