BCCI Angry with Virat and Shastri: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री से खुश नहीं है. बोर्ड ने लंदन में पिछले हफ्ते एक पब्लिक इवेंट में शामिल होने को लेकर कोहली और शास्त्री से नाराजगी जताई है. सूत्रों के अनुसार इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए इन दोनों ने बीसीसीआई और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) दोनों ही से अनुमति नहीं ली थी. बता दें कि रविवार को रवि शास्त्री की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं उनके करीबी संपर्क में रहे बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के भी सोमवार को कोविड पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई थी.    

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और शास्त्री समेत टीम इंडिया के कई सदस्य पिछले मंगलवार को एक बुक लॉन्च में शामिल हुए थें. ये पब्लिक इवेंट एक होटल में आयोजित किया गया था, जहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी थी. कार्यक्रम के दौरान शास्त्री और कोहली ने मंच भी साझा किया था. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर बोर्ड से अनुमति नहीं ली गई थी. 

बीसीसीआई मांगेगा कोहली और शास्त्री से सफाई 

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने सोमवार को बताया, "इस इवेंट के फोटो बोर्ड के साथ शेयर कर दिए गए हैं. बीसीसीआई इस मामले की जांच करेगा. इस घटना से बोर्ड को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कोच और कप्तान को इस को लेकर अपनी सफाई पेश करने के लिए कहा जाएगा. इस मामले में टीम इंडिया के एड्मिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरीश डोंगरे से भी जवाब तलब किया जाएगा."

ईसीबी से संपर्क में है बीसीसीआई 

साथ ही इस आला अधिकारी ने बताया, "ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम ने इस इवेंट में हिस्सा लेने को लेकर ईसीबी से भी अनुमति नहीं ली थी. बीसीसीआई इस मामले को लेकर ईसीबी से संपर्क साधे हुए है ताकि आगे सीरीज के दौरान इस तरह की कोई और घटना ना हो." साथ ही उन्होंने बताया, "फिलहाल हम सब शास्त्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. उम्मीद है कि वो जल्द ही रिकवर हो जाएंगे. बुधवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के सिलेक्शन की मीटिंग है. इस मामले पर उसमें चर्चा की जा सकती है."

हालांकि टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर कम भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने की इजाजत है. लेकिन इस तरह से भीड़ के बीच पब्लिक इवेंट में हिस्सा लेकर टीम ने दोनों ही बोर्ड को नाराज कर दिया है. 
 
ये कोई आधिकारिक इवेंट नहीं था- बीसीसीआई 
 
साथ ही बोर्ड के अधिकारी ने बताया, "ये कोई आधिकारिक इवेंट नहीं था. साथ ही बोर्ड के सचिव जय शाह ने इंग्लैंड दौरे से पहले ही लिखित में टीम इंडिया के सभी सदस्यों को सचेत कर दिया था कि वो वहां किसी भी तरह के पब्लिक इवेंट में हिस्सा ना लें. टीम के सदस्यों के इस इवेंट में शामिल होने से बोर्ड बहुत ज्यादा नाराज है. बोर्ड का मानना है कि ऐसे इवेंट में शामिल होने से बचा जा सकता था." यह भी पढ़ें