देश और दुनिया में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. वहीं इस बीच बड़ी खबर ये सामने आई है कि वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) को आवश्यक सेवा मानते हुए इसका लाइव प्रसारण फ्लोरिडा से फिर से शुरू किया गया है. हालांकि इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.
शुक्रवार को गवर्नर रॉन डेसेंटिस के एक कार्यकारी आदेश के आधार पर एक ज्ञापन दिया गया. जिसमें कहा गया कि WWE गेम आवश्यक सेवाओं की पुष्टि करता है. इसमें पेशेवर खिलाड़ी, राष्ट्रीय दर्शकों के साथ मीडिया भी शामिल है. लॉकडाउन आम जनता के लिए है. वहीं सोमवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई ने अपनी साप्ताहिक श्रृंखला रॉ का एक लाइव एपिसोड प्रसारित किया.
ज्ञापन में ये भी कहा गया है कि इसके लिए कुछ नियम और कानून रखे गए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि WWE और उसके सुपरस्टार सभी को आशा, दृढ़ संकल्प और दृढ़ता की भावना देते हैं. WWE के इस कदम से फ्लोरिडा में अन्य खेलों के लिए दरवाजा खुल सकता है.
देश में कोरोना का कहर जारी
देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 11 हजार 439 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 377 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 1306 लोग ठीक भी हुए हैं.
किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?,
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, गुजरात में 28, पंजाब में 12, दिल्ली में 30, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 17, आंध्र प्रदेश में 9, कर्नाटक में 10, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 5, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
ये भी पढ़ें-
COVID 19: देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10815 हुई, 353 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े
टेस्ट के दौरान स्लेजिंग को लेकर अजमल ने किया खुलासा, कहा- मारना चाहता था एंडरसन के सिर पर बल्ला