नई दिल्ली: क्रिकेट को जेंटलमैन का गेम कहा जाता है खासकर टेस्ट क्रिकेट जहां सभी खिलाड़ी सफेद जर्सी में मैदान पर उतरते हैं. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी समय के साथ लंच और टी ब्रेक लेते हैं. फुटबॉल की तरह न तो इसमें कोई रेड कॉर्ड और न ही कुछ और होता है. ऐसे में खिलाड़ियों की आपस में फिजिकल लड़ाई का कोई सवाल नहीं उठता. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उनका मानना है कि एजबेस्टन टेस्ट के दौरान वो इंग्लैंड के तेंज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सिर पर बल्ला मारना चाहते थे.


अजमल ने कहा, "उन्होंने (इंग्लैंड) नई गेंद ली. एंडरसन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा, 'क्या तुम बाउंसर्स के लिए तैयार हो.' मैंने एंडरसन से कहा कि मुझे अंग्रेजी नहीं आती है. टैलेंडर होने के नाते मुझे लगा कि वे संभवत: मुझे बाउंसर मारेंगे और आउट करेंगे." अजमल को लगा था कि एंडरसन मजाक कर रहे हैं और वो ऐसा नहीं करेंगे. लेकिन ये सबकुछ झूठ था.


अजमल ने कहा, "इसके बाद एंडरसन ने मुझे छह-सात बाउंसर मारे. इसके बाद मैंने जुल्कारनैन (हैदर) से कहा कि मैं एंडरसन के सिर पर अपना बल्ला मारना चाहता हूं. लेकिन फिर मैंने अपना शॉट खेलने का फैसला किया. मैंने क्रीज से बाहर निकलकर बाउंसर को खेलने की कोशिश की. इसके बाद बॉल आसानी से मेरे बल्ले पर आने लगे और मैंने अपना अर्धशतक पूरा किया."


अजमल ने उस मैच में पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और इसके बावजूद पाकिस्तान को नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.