यूक्रेन के टेनिस खिलाड़ी (Ukraine Tennis Player) सर्गी स्टेखोवस्की (Sergiy Stakhovsky) ने बताया कि वह रूस के हमले (Russian invasion) का जवाब देने के लिए अपने देश की मिलिट्री रिजर्व (Ukraine military reserves) में शामिल हो चुके हैं. 36 वर्षीय स्टेखोवस्की एक समय विश्व में 31वीं रैंक के खिलाड़ी रह चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर रोजर फेडरर (Roger Federer) को मात दी थी. 


स्टेखोवस्की ने कहा, 'मैं बिल्कुल लड़ूंगा. मैंने पिछले हफ्ते ही मिलिट्री रिजर्व में अपना नाम शामिल कराया है. मुझे मिलिट्री का तो अनुभव नहीं है लेकिन मुझे बंदूक चलाने का अच्छा अनुभव है.'


स्टेखोवस्की बताते हैं, 'मेरे भाई और पिता सर्जन हैं. वे बहुत तनाव में हैं. मैं उनसे लगातार संपर्क में हूं. वे इन दिनों बेसमेंट में सो रहे हैं.'


गौरतलब है कि यूक्रेन में स्थिति बेहद भयावह हो चुकी है. रूस जल, थल और वायू मार्ग से लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. रूसी सेना यूक्रेन के काफी अंदर तक घुस चुकी हैं. यूक्रेन के प्रमुख शहरों से हजारों की संख्या में लोग पलायन कर चुके हैं, वहीं सैकड़ों आम नागरिकों और सैनिकों की मौत हो चुकी है. रूसी सेना से लड़ने के लिए यहां सरकार ने आम नागरिकों के हाथों में भी बंदूकें थमा दी हैं.


यह भी पढ़ें..


Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'


खेलों में रूस का बायकॉट शुरू, हमलावर देश के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्ले ऑफ मैच नहीं खेलेगा पोलैंड