Tajinderpal Singh Gold Medal: एशियन गेम्स में भारत को 45वां मेडल मिल गया है. तजिंदरपाल सिंह तूर ने गोला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है. इस तरह तजिंदरपाल सिंह तूर ने लगातार दूसरी बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इससे पहले तजिंदरपाल सिंह तूर ने जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता था.


तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.36 मीटर के अपने अंतिम थ्रो के साथ शॉटपुट का गोल्ड मेडल जीता. दरअसल, तजिंदरपाल सिंह के पहले दो प्रयासों फाउल रहे थे. इस कारण तजिंदरपाल सिंह ने अपने तीसरे प्रयास में 19.21 मीटर थ्रो के साथ अगले दौर के लिए क्वॉलीफाई किया. पहले दो प्रयास में फाउल करने के बाद तजिंदरपाल सिंह ने तीसरे प्रयास में 19.51 मीटर का थ्रो किया. इसके बाद तजिंदरपाल सिंह तूर का चौथा थ्रो 20.06 मीटर का रहा. लेकिन इसके बाद पांचवां थ्रो फिर फाउल हो गया






भारत की झोली में आया 45वां मेडल


एशियन गेम्स के मेंस शॉट पुट फाइनल में तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.36 के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस तरह एशियन गेम्स 2023 में भारत के मेडल की संख्या 45 पहुंच गई है. इससे पहले बॉक्सर निखत जरीन को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, निखत जरीन ब्रॉन्ज मेडल जीतने में जरूर कामयाब रहीं.


तजिंदरपाल सिंह तूर के गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारत के नाम अब 13 गोल्ड मेडल हो गए हैं, इसके अलावा अब तक भारतीय खिलाड़ी 16 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं. इस तरह भारत के मेडल की संख्या 45 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: सेमीफाइनल में विश्व चैंपियन निखत जरीन की सनसनीखेज हार, ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष


World Cup 2023: 'अगर ऐसी पिचें होंगी तो पाकिस्तान को 400 रन बनाने होंगे', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले रमीज राजा