Nikhat Zareen: भारतीय बॉक्सर निखत जरीन सेमीफाइनल में हार गई हैं. इस तरह भारत के बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. निखत जरीन को 50 किलोग्राम कैटेगरी में थाईलैंड की बॉक्सर ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज निखत जरीन को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद बॉक्सिंग में भारत के गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि, निखत जरीन हार के बावजूद ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहीं. यह एशियन गेम्स 2023 में भारत का 43वां मेडल है. निखत जरीन की हार को टूर्नामेंट का बड़ा अपसेट माना जा रहा है.


जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं निखत जरीन


इससे पहले शुक्रवार को वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. इस जीत के बाद निखत जरीन ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी अपना कोटा बुक कर लिया. इस मुकाबले की बात करें तो निखत जरीन शुरूआत से ही बेहद आक्रामक दिखीं. भारतीय दिग्गज ने तीन मिनट के राउंड में 53 सेंकेड पहले ही अपने विपक्षी खिलाड़ियों को हरा दिया.






बहरहाल, निखत जरीन को सेमीफाइनल में थाईलैंड की बॉक्सर ने 2-3 से हरा दिया है. दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि निखत जरीन गोल्ड मेडली अपने नाम करने में जरूर कामयाब होंगी, लेकिन भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन की हनान नासर को हराकर सेमीफाइनल में इंट्री की थी, लेकिन भारतीय बॉक्सर को निराश होना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा मुकाबला


World Cup 2023: 'अगर ऐसी पिचें होंगी तो पाकिस्तान को 400 रन बनाने होंगे', न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद बोले रमीज राजा