IPL Auction: 20 लाख की कीमत में खरीदा गया कश्मीरी 'सिक्योरिटी गार्ड'
कश्मीर के अन्य खिलाड़ी तेज गेंदबाज उमर नजीर को भी किसी टीम ने नहीं खरीदा.
खबरों के मुताबिक डार रात में सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका निभाते हैं वहीं दिन में खेल के लिए जमकर पसीना बहाते हैं. जिनकी मेहनत अब रंग लाई है.
घाटी में मंजूर पांडव के नाम से भी जाने जाते हैं और उनकी बल्लेबाज़ी कला की वजह से वो वहां पहचाने जाते हैं.
हालांकि जम्मू कश्मीर के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर परवेज रसूल और मध्यम गति के गेंदबाज उमर नजीर को इस बार आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिल सकी. नीलामी के दौरा रसूल के लिये एक भी बोली नहीं लगी.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘बधाई और टूर्नामेंट के लिये शुभकामनायें. तुम्हें खेलते हुए देखने के लिये उत्सुक हूं.’’
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सोनावारी इलाके के निवासी मंजूर डार ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने बल्ले से चमक बिखरी थी. जिसका उन्हें फायदा मिला, पेशे से सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले मंजूर और उनके परिवार के लिए ये दिन खुशियों से भरा है.
लंबे-लंबे 100 मिटर से अधिक के छक्कों के लिए मशहूर कश्मीरी क्रिकेटर मंज़ूर डार भी आईपीएल का हिस्सा बन गए हैं. डार, आईपीएल में कश्मीर से चुने जाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं. उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा.
जिसके बाद घाटी और डार के घर पर जश्न का माहौल शुरू हो गया.