'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट बेनाफ्शा ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का धमाकेदार सीजन 11 भले ही दो हफ्ते पहले खत्म हो चुका है. लेकिन इस सीजन को धमाकेदार बनाने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं.
इतना ही नहीं बेनाफ्शा ने कहा है कि जब वह बिग बॉस में गई थीं तब भी किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं थीं.
इंस्टाग्राम पर लाइव के दौरान बेनाफ्शा ने कहा है कि वह कभी भी वरुण के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहीं.
सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही बेनाफ्शा सोनेवाला ने अब अपनी रिलेशनशिप को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है. बेनाफ्शा का कहना है कि वह मशहूर अभिनेता वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं.
इतना ही नहीं बिग बॉस 11 के घर से बेघर होते ही सबसे पहले वह वरुण सूद से मिलने पहुंची थीं. उस समय प्रियांक शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें अपने भाई के जैसा बताया था.
शो के दौरान जब बेनाफ्शा और प्रियांक की नजदीकियां बढ़ रही थीं तो बेनाफ्शा हमेशा वरुण के साथ अपने रिलेशनशिप का हवाला देती थीं. प्रियांक शर्मा से बेनाफ्शा ने कहा था कि वह वरुण को डेट कर रही हैं.