'बिग बॉस 11' की विजेता शिल्पा शिंदे ने अपनी शादी को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी
एक समय था जब शिल्पा शिंदे रोमित राज के साथ शादी करने वाली थीं. लेकिन एंड मौके पर किसी वजह के चलते शिल्पा शिंदे ने शादी तोड़ने का फैसला किया था.
बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 के दौरान कई मौके ऐसे आए जब शिल्पा शिंदे की शादी के बारे में चर्चा हुई. हिना खान ने शिल्पा शिंदे की शादी को लेकर कई बार सवाल उठाए.
शिल्पा शिंदे ने आगे कहा है, ''अभी तो मैं सिंगल ही अच्छी हूं. सिंगल रहने पर मुझे जो आजादी मिली हुई है, मैं उसका मजा ले पा रही हूं.''
शिल्पा ने बताया, ''शादी करना एक बहुत बड़ा फैसला है. ये बहुत जरूरी है कि जो भी आपका पार्टनर हो उसकी सोच आपसे मिले.''
एंटरटेनमेंट पोर्टल स्पॉट बॉय को दिए इंटरव्यू में शिल्पा शिंदे ने कहा है कि अभी उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन शिल्पा शिंदे ने भविष्य में शादी करने से इंकार नहीं किया है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. शो जीतने के बाद यह पहला मौका है जब शिल्पा शिंदे ने किसी इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की.