ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चौथे और सबसे अहम टेस्ट मैच में मैच विनिंग पारी खेलने वाले ऋषभ पंत ने जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इसके तहत अब कंपनी ऋषभ के कॉमर्शियल और मार्केटिंग राइट्स देखेगी. बुधवार को जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने ऋषभ पंत के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर जानकारी दी.


जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स कंपनी मुख्य तौर पर ओलंपिक खेलों, कबड्डी और फुटबॉल से जुड़े खिलाड़ियों का काम देखती है. लेकिन ये पहला मौका है जब कंपनी ने क्रिकेट के खिलाड़ी के साथ करार किया है. कंपनी ने इससे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया के साथ भी करार किया था. बता दें कि इससे पहले पंत कार्नरस्टोन स्पोर्ट्स एंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़े थे.


मैच के बाद पंत ने दी अपनी प्रतिक्रिया 


गाबा में भारत को पहली बार टेस्ट मैच जिताने के बाद पंत ने कहा, "यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है. मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था. यह सपने जैसी सीरीज रही है." उन्होंने आगे कहा, "टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं. मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया."


पंत ने खेली यादगार पारी


भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत 138 गेंदों में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. पंत ने इस सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस सीरीज में उनके नाम 274 रन रहे.


ये भी पढ़ें 


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट


IPL 2021: KXIP ने ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज, राहुल और गेल समेत इन खिलाड़ियों को किया रिटेन