Indian Premier League: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन यानी आईपीएल 2021 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. फ्रेंचाइजी ने कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल समेत कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं फ्रेंचाइजी ने पिछल साल खराब प्रदर्शन करने वाले स्पिन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. हालांकि, किंग्‍स इलेवन पंजाब ने पांच सालों में पहली बार अपने कोच को रिटेन किया है.


आईपीएल 2021 के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पुरन, मोहम्मद शमी, क्रिस जोर्डन, मंदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई, प्रभसिमरन सिंह, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, मुर्गन अश्विन, इशान पोरल और हरप्रीत सिंह को रिटेन किया है.





वहीं आगामी सीजन के लिए पंजाब ने मैक्सवेल के अलावा वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को भी रिलीज कर दिया है. पंजाब ने के गौतम, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलोजेन और करुण नायर को भी रिलीज कर दिया है.


रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2021 की नीलामी का आयोजन 16 फरवरी को हो सकता है. हालांकि, सभी टीमों के पास राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का पावर भी होगा. इसकी सहायता से फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को नीलामी में वापस अपनी टीम में शामिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: RCB ने जारी की अपने रिटेन खिलाड़ियों को लिस्ट, 10 खिलाड़ियों को किया रिलीज़