Pro Kabaddi league 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 में आज हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा के बीच पहला मैच खेला जाएगा. वहींम आज का दूसरा मुकाबला गुजरात और तमिल थलाइवाज के बीच होगा. हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धा दोनों ही टीमें इस वक्त टॉप सिक्स में हैं. हरियाणा स्टीलर्स ने अब तक 17 मैचों में 11 जीतकर 59 प्वाइंट्स हासिल किए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. वहीं यूपी योद्धा छठे स्थान पर है. यूपी योद्धा ने अब तक 17 मैचों में नौ में जीत दर्ज की है और छह मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.


आज के दूसरे मैच की बात करें तो गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स इस वक्त 10वें नंबर पर है. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स की टीम ने 18 मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल पांच में जीत दर्ज की है. 11 मैचों में उसे शिकस्त मिली है. गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के 39 अंक हैं. हालांकि तमिल थलाइवाज की टीम के लिए सीजन सात बेहद खराब रही और वह इस वक्त सबसे नीचे 12वें स्थान पर है. तमिल थलाइवाज 18 मैचों में केवल 3 मैच जीत पाया है. उसके 30 अंक है.


कल के मैच में क्या हुआ


पवन सहरावत के सुपर टेन के बलबूते बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के करीबी मुकाबले में शुक्रवार को यहां यू मुंबा को 35-33 से हरा दिया. सहरावत के 11 अंक से बेंगलुरु बुल्स की टीम इस जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच के जीतने के बाद प्लेआफ में पहुंचने की अच्छी संभावना है. बेंगलुरु के नाम 19 मैच में 58 अंक है जबकि यु मुंबा 18 मैचों में 54 अंक के साथ पांचवें पायदान पर है. यू मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 और अतुल एमएस ने 9 अंक जुटाए जिससे टीम के पास भी मैच में वापसी करने कर मौका था लेकिन वे दो अंक से पीछे रह गए.


वहीं दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 51-31 से हरा दिया. इस मैच के बाद दिल्ली की टीम 77 अंकों के साथ नंबर वन पर बना हुआ है. वहीं 73 अंकों के साथ बंगाल की टीम दूसरे स्थान पर कायम है. टाइटन्स के लिए सिद्धार्थ देसाई ने 22 और रजनीश ने 11 अंक जुटा को टीम को बड़ी जीत दिलाई. जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए दीपक हुड्डा ने 12 अंक जुटाए लेकिन उन्हें दूसरे खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला.


MP: शिवपुरी में पंचायत भवन के सामने शौच करने पर दो दलित बच्चों की हत्या


29 सितंबर से शुरु होगी नवरात्रि, नौ दिनों तक व्रत रखेंगे देवी मां के भक्त, जानें कब किस देवी की होगी पूजा