Pro Kabaddi League 2019: मनिंदर सिंह के 17 अंकों की मदद से बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में बुधवार को तेलुगू टाइटन्स को 40-39 से हराया जबकि मेजबान जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पल्टन को 43-34 से पराजित किया. दीपक निवास हुड्डा (12 अंक) और दीपक नारवाल (11 अंक) ने जयपुर के लिये सुपर 10 बनाये. जयपुर की टीम ने हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करके प्लेआफ की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा.


इससे पहले बंगाल ने एक बेहद करीबी मैच में टाइटन्स को हराया. इस जीत से बंगाल पीकेएल की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. बंगाल के 19 मैचों में 73 अंक हैं और वह दिल्ली दबंग से एक अंक आगे हो गया है. दिल्ली के 17 मैचों में 72 अंक हैं. सिद्धार्थ देसाई ने टाइटन्स की तरफ से 15 अंक बनाये लेकिन इस हार से उनकी टीम की प्लेआफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. टाइटन्स के 17 मैचों में 34 अंक हैं और वह 12 टीमों की लीग में 11वें स्थान पर है.


आज का मैच


प्रो कबड्डी लीग में आज एकमात्र मैच पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा. यह मैच प्रो कबड्डी का 108वां मैच है. एक तरफ जहां पटना की प्लेऑफ की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है तो वहीं दिल्ली की टीम प्लऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.


दोनों टीमों की प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त की स्थिति की बात करें तो दबंग दिल्ली की टीम 17 मैच अब तक खेली है. इनमें वह 13 मैचों में जीती है. जबकि दिल्ली को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के दो मैच टाई भी रहे हैं. इस वक्त वह 72 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.


वहीं पटना की टीम नौवें स्थान पर है. पटना की टीम 18 मैच खेली है, लेकिन अब तक सिर्फ उसे 6 मैच में जीत मिली है. तीन बार प्रो कबड्डी का खिताब जीत चुकी पटना को इस बार 11 मैचों में शिकस्त मिली है. पटना 39 अंकों के साथ नैवें स्थान पर है.


समझिए POK को लेकर इमरान खान तनाव में क्यों हैं ? Ghanti Bajao